Sovereign gold bond

सोना खरीदने का यह सही समय है अगस्त 2021 में सात महीनों के अंदर ही ₹12,000 प्रति 10 ग्राम तक सस्ता हो चुका था अगस्त 2020 में सोने की कीमत ₹56,200 थी अक्टूबर 2020 को सोना की कीमत 50,785 थी और 28 अक्टूबर 2021 को 47,874 है

sovereign gold bond
शेयर मार्केट

शेयर मार्केट के दिग्गज वॉरेन बफेट का कहना है कि जब मंदी हो तभी निवेश करने का सही समय होता है यानी जब सभी डरे हुए तो हो तो  निवेशक को निवेश करना चाहिए l इस समय अगर हम देखें तो सोने से संबंधित विश्लेषकों का भी यही मानना है कि 5 साल से सोने में कोई ज्यादा मुनाफा नहीं होने वाला है लेकिन इस समय जब सोने में मंदी का दौर है तो निवेश के लिए सबसे सही समय है

सोने में निवेश

सोने में निवेश को आप आभूषणों के रूप में देखते हैं तो यह आपके लिए घाटे का सौदा साबित हो सकता है हे सोने में निवेश करने वाले देशो में भारत सबसे बड़े निवेशक की गिनती में आता है यदि आप सोने में निवेश से लाभ लेना चाहते हैं तो आभूषण लेने से परहेज करना चाहिए क्योंकि यह आपके लिए घाटे का सौदा हो सकता है और साथ में चोरी होने का डर भी लगा रहता है, अगर लॉकर में रखते हैं तो उसके अलग से खर्च होते हैं फिजिकल गोल्ड लेने के कई तरीके से इसके नुकसान है l

सोने में निवेश

पहला  डिजाइन के मेकिंग चार्ज भी नहीं देने पड़ते हैं मेकिंग चार्ज देना पड़ता है l

दूसरा स्टोरेज के खर्च भी देने पड़ते है उसके कॉस्ट अलग से लगते ह l

तीसरा इस बात का डर  होता है  कि कहीं मेरा गोल्ड चोरी तो नहीं हो जाएगा l

चौथा फिजिकल गोल्ड लेने में जीएसटी भी देना पड़ता है l

पाँचवाँ sovereign gold bond लेने पर म्यूचुअल फंड की तरह एक्सपेंस रेशियो भी नहीं देने पड़ते हैं l

छठा इसमें कोई डिफाल्टर होने का रिस्क भी नहीं होता क्योंकि यह पूरी तरह सरकार द्वारा जारी किया जाता है l

कैपिटल गेन टैक्स इसमें नहीं लगता है और पर म्यूचुअल फंड और शेयर पर कैपिटल गेन टैक्स लेता लगता है लेकिन इसमें कैपिटल गेन टैक्स नहीं लगता

sovereign gold bond

सबसे अच्छा सोने में निवेश करने का तरीका sovereign gold bond पर विचार किया जा सकता है sovereign gold bond सोने में निवेश   करने का सबसे अच्छा तरीका है जिसमे हमे 1 साल में 2.5% का ब्याज मिलता है जबकि अगर हम फिक्स्ड डिपॉजिट में देखें तो उसका ब्याज 5-6% तक बैंक देता है इसके अलावा सॉवरेन गोल्ड में जितना आप निवेश करते हैं सोने के दाम 5 साल या 7 साल के बाद बढ़ जाने से आपको उस दिन के मूल्य के अनुसार पैसे वापस मिल जाते हैं

मान लीजिए आप एक ग्राम गोल्ड 4000 में खरीदते हैं और 5 साल बाद आप उसको बेचने जाते हैं तो 6000 आपको उस दिन के मूल्य के अनुसार पैसे आपके अकाउंट में क्रेडिट कर दिए जाएंगे  लेकिन गोल्ड पर जो इंटरेस्ट रेट मिलता है 2.5 % आपके इनकम के साथ जोडकर टैक्स लगते हैं

अगर आप सोने का सिक्का  भी खरीदते हैं तो 7% मेकिंग चार्ज और 3% जीएसटी लगता है वही अगर गोल्ड खरीदने और बेचने के बीच में जितना कैपिटल गेन होगा उस पर शॉर्ट टर्म और लॉन्ग टर्म इन्कम टैक्स के अंतर्गत  के अंतर्गत विचार किया जाएगा

कोई भी व्यक्ति जितना मन चाहे उतना गोल्ड नहीं रख सकता नियमों की जब हम बात करे तो पुरुष 100 ग्राम अविवाहित महिला 250 ग्राम और विवाहित महिला 500 ग्राम का सोना बिना इनकम प्रूफ के रख सकते हैं अगर इससे ज्यादा घर पर सोना रखा जाता है तो उसके लिए व्यक्ति को इनकम प्रूफ रखना पड़ता है

सॉवरेन गोल्ड बॉण्ड स्कीम

गोल्ड मुद्रीकरण योजना के तहत सरकार द्वारा नवम्बर 2015 में सॉवरेन गोल्ड बॉण्ड स्कीम में शुरू की गई थी। इस योजना के तहत भारत सरकार के परामर्श से भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा किश्तों में निवेश शुरू किया गया है।

Sovereign gold bond  को गिरवी रखकर आप उस पर लोन भी ले सकते हैं अगर आप की मैच्योरिटी पीरियड केवल 1 साल बचा है और आपको पैसे की जरूरत पड़  जाती है तो आप उस पर आसानी से लोन ले सकते हैं

Sovereign gold bond  बैंक और पोस्ट ऑफिस से ऑफलाइन फॉर्म भरकर आप इसको खरीद सकते हैं इसके अलावा जिसके पास डीमैट अकाउंट है तो एक्सचेंज के द्वारा भी इसको खरीदा जा सकता है

Sovereign gold bond में निवेश  करने के लिए कम से कम एक ग्राम के मूल्य के बराबर आप ले सकते हैं और अधिकतम एक व्यक्ति चार किलो तक सोना sovereign gold bond के द्वारा खरीद सकता है

बैंक और पोस्ट ऑफिस से अगर आप ऑफलाइन लेते हैं तो आपको फिजिकल सर्टिफिकेट बैंक और पोस्ट ऑफिस के द्वारा दिया जाएगा

Dr Ragini Singh

View Comments

  • Hey! I could have sworn I've been to this blog before but after reading through some of the post I realized it's new to me. Anyways, I'm definitely delighted I found it and I'll be bookmarking and checking back frequently!

Share
Published by
Dr Ragini Singh

Recent Posts

Success सफलता का असली मतलब क्या है?

प्रत्येक मनुष्य के अंदर एक शक्तिशाली प्रेरक शक्ति होती है, जो एक बार प्रकट हो…

2 weeks ago

ईश्वर का अस्तित्व

The existence of God is not subjective. He either exists or he doesn’t. It’s not…

1 month ago

Gray Divorce: Rediscovering Freedom in Later Years

Gray Divorce, the increasing trend of older couples parting ways after decades of marriage, reflects…

1 month ago

The Spiritual Journey

"आध्यात्मिक यात्रा में आशा और भय से परे जाना, अज्ञात क्षेत्र में कदम रखना, लगातार…

2 months ago

Spirituality: A Path of Self-Evolution

Spirituality has nothing to do with the atmosphere you live in. It’s about the atmosphere…

2 months ago

United India (Akhand Bharat)

Manpower without unity is not a strength unless it is harmonized and united properly, then…

2 months ago